boltBREAKING NEWS

मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन

मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन

मेंघरास। विधानसभा आम चुनाव के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बनेड़ा के विद्यार्थियों एवं स्टाफ द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें रैली का नेतृत्व प्रधानाचार्य डॉ.कल्पना शर्मा द्वारा किया गया। विद्यालय के ईएलसी एवं स्वीप कार्यक्रम प्रभारी शंकर लाल माली ने बताया कि रैली में विद्यार्थी एवं समस्त कार्मिक मतदान दिवस 25 नवंबर को वोट देने संबंधी रंग-बिरंगे बैनर, ध्वज एवं स्लोगन से लिखी तख्तियों के माध्यम से जोशीले स्वर में नारे लगाकर जन-जन को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक करने का कार्य किया गया। रैली विद्यालय प्रांगण से आरंभ होकर इंदिरा कॉलोनी तक गई। तथा जन-जन को 25 नवंबर 2023 को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु लोगों को जागरूक किया गया।